बिहार के बेगूसराय में बीती रात शराबबंदी के बीच छापेमारी करने गई एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया. पुलिसवालों पर भी कुछ लोगों ने लाठी डंडे बरसाए और वीडियो भी बनाया. पुलिसवाले भी हवाई फायरिंग करते नजर आए. वहां देर तक अफरातफरी मची रही, बताया जा रहा है कि कुछ लोग छापेमारी का विरोध कर रहे थे उन्होंने ही बवाल शुरू किया. पुलिसवाले जान बचाते नजर आए.
In Bihar's Begusarai, a mob attacked the team of the Excise Department which went to conduct a raid amid liquor ban last night. Some people even lashed out at the policemen with sticks and also made a video.