मध्यप्रदेश के रीवा के नौढिया गांव में बीजेपी नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त की है जब बीजेपी नेता अपने घर से मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल बीजेपी नेता की हत्या के कारणों को पता नहीं चल सका है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. देखें क्राइम से जुड़ी बड़ी खबरें.
The BJP leader was killed with a sharp weapon in Rewa, Madhya Pradesh. The incident took place when the leader was going to the temple. Some miscreants attacked him and escaped from the scene after stabbing him. The police are now busy searching for the accused. Watch crime news.