हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई. रात करीब 9 बजे हुई इस वारदात में तीन गोलियां चलाई गईं. सीसीटीवी फुटेज में हत्या का दृश्य कैद हुआ है. पड़ोसी पर हत्या का आरोप है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ जवाहरा की तस्वीरें सामने आई हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है. विपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.