राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. न कानून का डर है और न ही पुलिस का खौफ. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सुंदरनगरी में एक युवक पर चाकुओं से हमला किया गया है. उस पर चाकू से इतने वार किए गए कि मौत हो गई. एक शख्स पर चाकुओं से हमला हो रहा था और पास ही एक शख्स कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है लेकिन वो अपनी कुर्सी से हिलता तक नहीं. हमलों के बीच लोग आते जाते भी दिखाई दे रहे हैं, आरोपी हमला करने के बाद गली में चाकू लहराते लोगों को डराते धकमाते मौके से फरार हो गए. इस चाकूबाजी की वजह एक पुराना मामला है. देखें पूरी खबर.
A 25-year-old man was stabbed to death by three men in the Sunder Nagar area of North East Delhi, as scared onlookers watched from a distance, CCTV footage showed. The victim, identified as Manish, was rushed to the hospital but was declared brought dead. Police have identified and arrested three suspects for their alleged involvement in the case. Watch this video.