हमारे देश में कोविड और आतंकवादी हमलों से कहीं ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं लेकिन इसके बावजूद भारत के लोग इस विषय को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते. दरअसल, एक ड्राइवर ने दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर चार लोगों की जान ले ली, जिनमें तीन इंजीनियर थे. ये हादसा कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा आप इसकी तस्वीरों से लगा सकते हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Four people were killed and two others suffered injuries as a truck overturned and fell on their car on the Delhi-Jaipur highway in the early hours of Tuesday. In this accident three engineers were killed. Watch this report.