गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बड़ा खुलासा किया है.अयोध्या के बाहुबली नेता विकास सिंह का बिश्नोई गैंग से कनेक्शन निकला है, वह उसका करीबी है. लॉरेंस ने इसकी जानकारी NIA को दी है. जिसके बाद विकास सिंह NIA की रडार पर है.