कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने एक महिला की हत्या की और उसके शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के परिसर में ही दफना दिया. यह घटना तब उजागर हुई जब करोड़ पुलिस ने मामलों की तहकीकात की और करीब चार महीने बाद आरोपी को धर दबोचा.