हरियाणा के रोहतक में हिमानी नरवाल की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि 28 फरवरी को मर्डर से पहले हिमानी और सचिन एक साथ ही थे. दोनों 27 फरवरी की रात 9 बजे से ही हिमानी के घर पर रूके थे. रातभर सचिन हिमानी के घर पर रूका था. 28 फरवरी को दोनों में झगड़़ा हुआ.