एक तरफ बेटियों का सम्मान और दूसरी तरफ कुछ सिरफिरों की वजह से खुद अपनी जान लेने को मजबूर हैं बेटियां. ये खबर हरियाणा से है, जहां कि बेटियों ने ओलंपिक में देश का मान बढ़ाया है. हरियाणा के गुरुग्राम में एक छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर खुदकुशी कर ली. एक तरफ ओलंपिक में भारत का परचम लहराकर लौटीं बेटियों के सम्मान में सोनीपत से लेकर कुरुक्षेत्र जश्न में डूबा है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा के पटौदी में 11वीं क्लास की छात्रा ने लगातार छेड़छाड़ से परेशान होकर जान दे दी. मृतका के परिवार के मुताबिक स्कूल से आते-जाते रोहित नाम का लड़का छात्रा को परेशान करता था और भागकर शादी करने का दबाव बना रहा था ऐसा ना करने पर उसे बदनाम करने की धमकियां भी दिया करता था. जिससे परेशान हो छात्रा ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. देखें वीडियो.
Unable to bear constant stalking and molestation by a youth on her way to school, a 17-year-old girl has committed suicide. An FIR of abetment to suicide has been registered against the youth at Pataudi police station. Watch the video for more information.