शाइस्ता के अलावा गुड्डू मुस्लिम दूसरा ऐसा शख्स है जो अतीक का राजदार है. गुड्डू मुस्लिम अगर पुलिस की गिरफ्त में आ जाए तो बहुत संभव है कि अतीक की अपराध कुंडली पूरी तरह से खुल जाए. मगर कानून के लंबे हाथ भी गुड्डू मुस्लिम तक अबतक नहीं पहुंच पाए हैं. अब गुड्डू मुस्लिम के घर को जमींदोज करने की कार्रवाई चल रही है.