दिल्ली पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों के सामने ISIS के आतंकी शाहनवाज आलम का बड़ा कुबूलनामा सामने आया है. जांच में सामने आया कि शाहनवाज घर में ही IED बना रहा था. उसके निशाने पर निशाने पर महाराष्ट्र और गुजरात के शहर थे. ISIS गोधरा कांड का बदला लेने के लिए पूरे गुजरात में सिलसिलेवार तरीके से बड़े बम ब्लास्ट करवाना चाहती थी. देखें वीडियो.
ISIS terrorist Shahnawaz Alam made many sensational confessions. Delhi Police and Central Agencies investigation revealed that he was making IEDs at home. The big cities of Maharashtra and Gujarat were on his target. ISIS wanted to carry out serial big bomb blasts across Gujarat to take revenge of the Godhra incident. Watch video.