कानपुर में कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 साल के बेटे कुशाग्र की हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे पर सवाल उठ रहे हैं. खुद मृतक के परिजन भी पुलिस के दावे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी प्रभात शुक्ला ने कबूला है कि उसे शक था कि कुशाग्र के ट्यूशन टीचर रचिता से प्रेम संबंध थे. इसी खुन्नस में उसने कुशाग्र की हत्या कर दी...