अनीता उर्फ आरती ने हाल ही मे हरसूद के युवक केदार विश्वकर्मा से शादी की और रकम लेकर फरार हो गई. पुलिस को इसकी तलाश थी कि ये खंडवा में फिर शादी करते पकड़ी गई. इससे पूछताछ हुइ तो खुलासा हुआ कि ये पहले भी चार शादी कर चुकी है. लुटेरी दुल्हनों का ये जंजाल कई राज्यों में फैला है. एक राज्य में वारदात को अंजाम दे कर ये दूसरे राज्य पहुंच जाती हैं. दो राज्यों की पुलिस में तालमेल ना होने के चलते ये लगातार कई वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहती हैं. लुटेरी दुल्हनों या गिरोह दरअसल लोगों की उस मानसिकता का फायदा उठता है जिसमें शादी मे देरी होने या शादी नहीं होने को भी इज्जत से जोड़ कर देखा जाता है. हमने खुलासा किया कि किस बड़े पैमाने पर इसे संचालित किया जा रहा है इसकी जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं.