यूपी में अब कानून का राज है, लेकिन मारे जाने से पहले तक अतीक और उसका कुनबा धमकी और वसूली में लगा था. अतीक ने साबरमती जेल से एक बिल्डर से 5 करोड़ रुपए मांगे थे. वहीं आपको अतीक के बेटे अली का एक वीडियो भी देखिये. जेल जाने से पहले अली ने धमकी दी थी कि योगी सरकार में चलाए गए बुलडोजर का वो बदला लेगा.