सीबीआई तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. इन सबके बीच खुलासा हुआ है कि सुशांत ने एंग्जाइटी और स्लिप डिसऑर्डर जैसी बीमारी के लिए दवाएं खरीदी थी. एक बार उन्होंने पिछले साल 31 अक्टूबर को और दूसरी बार इसी साल 10 जनवरी को. जिस दुकान से सुशांत ने दवा खरीदी, उस मेडिसिन स्टोर के मालिक का दावा है कि दोनों बार डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन देखने के बाद ही दवाएं दी गईं. आजतक संवाददाता सौरभ वक्तानिया ने उस मेडिकल स्टोर के मालिक से बात की है. देखें
In an Aajtak exclusive, Rhea Chakraborty told Sushant was depressed and had been under treatment since before she met him. She also said that Sushant was under Dr Chavda's treatment and he was responding well. "Sushant was depressed. He was seeking treatment too. He told me he had met a psychiatrist in 2013. He had been admitted to Hinduja hospital for treatment too at one point, he was under Dr Kersi Chavda... In December 2019. Watch Sushant’s medicines were bought from this store.