मुंबई के लालबाग इलाके में इब्राहिम कासिम चाल के लोगों के ये सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई कि उनके पड़ोस में एक लड़की अपनी मां की लाश के टुकड़ों के साथ दो तीन महीने से रह रही थी. पुलिस ने 23 साल की रिंपल जैन को अपनी मां के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जानें पूरा मामला.
A girl in Mumbai's Lalbagh area was living with the pieces of her mother's dead body for about 3 months. The police have arrested 23-year-old Rimple Jain on the charge of murdering her mother. Know what is the whole matter.