महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा और तोड़फोड़ के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी के मामले में अब क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है. इस घटना में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं. महिला पुलिसकर्मियों के साथ हुई बदसलूकी की खबरों के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की टीम अलग से इस मामले की जांच करेगी.