निक्की यादव और साहिल गहलोत की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में दोनों ने शादी कर ली थी. निक्की मर्डर केस में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कई खुलासे किए हैं. क्राइम ब्रांच ने बताया था कि निक्की और साहिल ने साल 2020 में ही शादी कर ली थी. क्राइम ब्रांच ने उनके दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. देखें ये वीडियो.
Sahil and Nikki had temple wedding in 2020 in Greater Noida's Arya Mandir. The police have also recovered certificates related to Sahil and Nikki's marriage during the remand. Watch Nikki and Sahil's photos.