देश का नायक एक रात में खलनायक बन गया. सुशील के खिलाफ एक के बाद एक अहम सुराग मिल रहे हैं. अब पुलिस पूरे मामले को गैंगस्टर वार की तरह देख रही है. वहीं सुशील ने सलमान की सुपारी लेने वाले गैंगस्टर से जान का खतरा बताकर सबकों चौंका दिया है. हत्या के आरोपों में गिरफ्तार पहलवान सुशील ने जान का खतरा जताया है. सुशील कुमार फिलहाल दिल्ली पुलिस की 6 दिनों की रिमांड पर है और दिल्ली पुलिस लगातार सुशील कुमार से पूछताछ कर रही है. देखें
Two-time Olympic medallist Indian wrestler, Sushil Kumar has had a dramatic fall from grace. From being one of the country's medal hopefuls at the grandest of stages in the sporting arena to being the chief accused in a murder case, Sushil's life has produced a dramatic twist. Now, it has been reported that the veteran wrestler's life could be at risk too.