पंजाब के बंठिडा की रहनेवाली छपिंदरपाल कौर उर्फ़ सोनू इन दिनों बेहद खुश थी. दरअसल, लंबे इंतज़ार के बाद उसके मंगेतर नवनिंदरप्रीत सिंह ने इस बार शादी की डेट कनफर्म कर दी थी और ना सिर्फ़ डेट कनफर्म की थी, बल्कि शॉपिंग के लिए उसने सोनू को बठिंडा से अपने घर पटियाला भी बुला लिया था. 28 साल की सोनू 11 अक्टूबर को पटियाला पहुंच गई और 13 अक्टूबर तक वो ना सिर्फ़ मंगेतर के साथ घूम-घूम कर शादी की शॉपिंग करती रही, बल्कि इस बीच उसकी अपने घरवालों से भी फ़ोन पर लगातार बात होती रही. लेकिन 13 अक्टूबर के बाद अचानक ही मामले में ट्विस्ट आ गया. देखें पूरी कहानी.
A 40-year-old man from Patiala city's Urban Estate Colony, who buried his fiance in his house after allegedly killing her by inhaling nitrogen gas recently, has turned out to be a serial killer as he also confessed to have murdered his first wife last month, police claimed. Watch the whole story in this video.