राजस्थान के जयपुर के ग्रामीण इलाके खतेपुरा में एक महिला को बर्बरता से मौत के घाट उतार दिया गया. महिला के पैर में चांदी की पायलों के लिए महिला के पैर काट दिए गए. जिस घटना को देख या सुन कर ही सिहरन पैदा हो जाती है, वो करते हुए कातिलों के हाथ तक नहीं कांपे. गांव की गीता देवी खेत गयी थीं. वहीं पर लूटेरों ने उन्हें घेर लिया और मानवता की सारी हदें तोड़ दीं. गीता के शरीर पर चोट के 15 निशान थे, उनके पंजे खेत में कटे मिले और उनके तन से गहने गायब थे. पहली नजर में देख के यही लगता है कि लूट के मकसद से गीता देवी का क़त्ल कर दिया गया. लेकिन गौर किया जाये तो कई सवाल खड़े होते हैं. देखें वीडियो.