राजस्थान के धौलपुर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मामला निहालगंज थाना इलाके का है. जानकारी के मुताबिक गोली मारने वाले आरोपियों के घर की लड़की को मृतक के भतीजे ने शादी के बाद छोड़ दिया था. इसके बाद लड़की के घर वालों ने लड़के वालों के ऊपर दहेज के लिए परेशान करने और छोड़ने का केस दर्ज कराया था. इसी मामले में जिस दिन मृतक की पेशी होनी थी उसी दिन उसे गोली मार दी गई. गोली मारने का आरोप लड़की पक्ष पर है. देखें जुर्म की खबरें.