दिल्ली के मंगोलपुर में रिंकू शर्मा की हत्या पर सियासी बवाल मचा हुआ है. रिंकू के परिवार के मुताबिक धार्मिक टिप्पणी को लेकर पड़ोसी से मतभेद रहता था. बर्थडे पार्टी के दौरान झगड़ा बढ़ गया और बात हत्या तक पहुंच गयी. विवाद का वीडियो भी सामने आया है. हत्या का पांचवा आरोपी ताजुद्दीन भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
There has been a political uproar over the murder of Rinku Sharma in Delhi. Police claim that it is a matter of mutual rivalry while Rinku's family rejects this theory and says that there were differences with the neighbors over religious remarks. Video of the dispute has also surfaced. Tajuddin, the fifth accused of murder, has also been arrested.