पंजाबी सिंगर मूसेवाला के कत्ल से जुड़े शूटरों की कहानी बेहद ही चौंकाने वाली है. एक-एक किरदार के बारे में आप सुनेंगे तो हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल जीते जी मूसेवाला ने पंजाब के गन कल्चर पर कई गाने गाए. कई बार वो विदेशी हथियारों के साथ वीडियो में नजर आए लेकिन ये संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है कि जिन हथियारों का जिक्र मूसेवाला ने गानों में किया, शूटरों ने उन्हीं विदेशी हथियारों से मूसेवाला को मौत के घाट उतार दिया. मूसेवाला के कातिलों के हाथों में वही विदेशी हथियार हैं, जिससे सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया गया. देखें ये पूरी रिपोर्ट विस्तार से.