बीजेपी नेता और टिक टॉक गर्ल सोनाली फोगाट केस में रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं. वहीं, जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं. सोनाली फोगाट केस में गोवा सरकार ने जांच टीम को अपग्रेड करने का फैसला किया है. अब एसपी लेवल के अधिकारी मामले की जांच करेंगे. जहां एक टीम गोवा से हरियाणा रवाना हुई हैं. खुद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने इसका एलान किया है.
Chief minister Pramod Sawant on Tuesday said that as of now, an officer of the level of deputy superintendent of police (dySP) from Goa police is overseeing the investigations. The investigations have been 'upgraded'.