सोनाली फोगाट की मौत एक रहस्य बनकर जांच एजेंसियों के सामने खड़ी हो गई है. सोनाली की मौत की हकीकत जानने के लिए जांच एजेंसियां लगातार पसीने बहा रही हैं. लेकिन इन सब कवायदों के बीच सोनाली की इकलौती बिटिया की पीड़ा का कोई हिसाब नहीं. आजतक से बातचीत में सोनाली फोगाट की बिटिया ने कहा कि वो बस सीबीआई की जांच चाहती है.
As the mystery surrounding Sonali Phogat's death deepens and the motive for the alleged murder remains unknown, her daughter demands CBI investigation. Watch what she said.