शोविक और दीपेश के कबूलनामे के बाद रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. NCB आज रिया को पूछताछ के लिए तलब कर सकती, खबर है की NCB की टीम घर जाकर रिया को समन सौंप सकती है. देर रात से ही रिया के घर के बाहर हलचल तेज है, रिया के घर के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है. रिया पर ये शिकंजा उनके भाई शोविक और दीपेश सावंत के कबूलनामे के बाद कसता दिख रहा है. दोनों ने रिया और सुशांत को ड्रग्स की सप्लाई करना कबूल किया है. NCB ने ड्रग्स कनेक्शन में अब तक शोविक, सैमुअल और दीपेश समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. देखें रिपोर्ट.
The Narcotics Control Bureau (NCB) is likely to summon actress Rhea Chakraborty for questioning in connection with Sushant Singh Rajput case. On Saturday, the agency arrested late actor Sushant Singh Rajput's house help Dipesh Sawant. Speculation is being made that Rhea could be arrested today. For more, watch the video.