सुशांत सिंह राजपूत की मौत की चल रही सीबीआई जांच का गुरुवार को छठवां दिन है. हर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में ड्रग्स के कनेक्शन होने की बात भी सामने आ गई है. ऐसे में ईडी और सीबीआई के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले की जांच करेगा. इस बीच, सुशांत के नजदीकी माने जाने वाले सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज, हाउस कीपर सैमुअल मिरांडा समेत 7 लोगों से सीबीआई ने कई राउंड पूछताछ की है. उधर, मामले की आर्थिक एंगल से भी जांच शुरू हो गई है. क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो