सुशांत की बहनें खोलेंगी रिया की पोल. सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू और प्रियंका के साथ प्रियंका के पति सिद्धार्थ तंवर को पूछताछ के लिए बुलाया है. ये पूछताछ सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य खोलने में बेहद अहम हो सकती है. सुशांत की बहन मीतू जहां सुशांत के आखिरी दिनों से जुड़े राज खोल सकती हैं वहीं वो सुशांत के स्टाफ के झूठ का पर्दाफाश भी कर सकती हैं. वहीं सुशांत की बहन प्रियंका की बात करें तो वो रिया का सच सामने ला सकती हैं. रिया और सुशांत के स्टाफ के बयानों में ही वो सच छिपा है जो सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत से पर्दा उठा सकता है. वहीं रिया जो कुछ कह रही है, सुशांत के परिवार पर जितने आरोप लगा रही है, उनका जवाब सुशांत की बहनें मीतू और प्रियंका देने वाली हैं. देखिए खास शो चित्रा त्रिपाठी के साथ.