सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस का कहना है कि चूंकि सुशील कुमार बहुत की प्रभावशाली और मजबूत आदमी है, वो इस मामले में पीड़ितों और गवाहों को मैनुपुलेट करने या डराने धमकाने की कोशिश कर सकता है. इससे मामले की जांच प्रभावित हो सकती है. पुलिस ने अदालत में दोनों की जमानत अर्जी के खिलाफ यही तर्क दिया है और कहा है कि सुशील और उसके साथी अजय बक्करवाला किसी भी हाल में जमानत नहीं दिया जाना चाहिए.
In the Sagar Dhankhar murder case, the Delhi Police is saying that since Sushil Kumar is a very influential and strong man, he may try to manipulate or intimidate the victims and witnesses in this case. This may affect the investigation of the case. The police have given the same argument against the bail application in court.