उदयपुर के कन्हैया मर्डर केस की से जुड़ा नया वीडियो आज सामने आया है. वीडियो में कन्हैया हत्याकांड के आरोपी रियाज और गौस का एक मददगार पेट्रोप पंप में आरोपियों की बाइक में तेल भरवा रहा है. देश को दहला देने वाले उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड में ये सीसीटीवी वीडियो खुलासा कर रहा है कि कन्हैयालाल के कातिल गौस और रियाज को बचाने की कुछ लोगों ने कोशिश की थी, जिसमें बाइक सवार ये शख्स भी शामिल है. ये सीसीटीवी वीडियो अजमेर हाईवे के एक पेट्रोल पंप का है. पुलिस के मुताबिक जिस बाइक से गौस और रियाज फरार हुए थे, ये वही बाइक है. हालांकि, बाइक पर दिख रहा शख्स गौस या रियाज में से कोई नहीं बल्कि उसका एक मददगार है.