शाइस्ता को तलाशने के लिए यूपी पुलिस ने क्या क्या नहीं किया. असद के जनाजे पर महिला पुलिसकर्मियों की टीम लगाई. अतीक को दफनाने वाली जगह पर भी सुरक्षा सख्त रखी गई, मगर कुछ नहीं मिला. एक महिला यूपी एसटीएफ के लिए चुनौती बन गई है. उसके राज एक एक करके खुल भी रहे है लेकिन आखिर शाइस्ता कहां ये गुत्थी अब तक नहीं खुल पाई है.