यूपी के मैनपुरी में हुई पांच लोगों की हत्या ने सभी झकझोर कर रख दिया है. क्योंकि मैनपुरी के अरसारा गांव में घर के बड़े लड़के सोहवीर यादव ने ही परिवार और रिश्ते के 5 लोगों को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया. उसने पत्नी और मामी पर भी हमला किया मगर उनकी जान बच गई. इसके बाद उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. देखें रिपोर्ट.
The killing of five people in UP's Mainpuri has shocked everyone. Sohveer Yadav, the house's eldest son, killed 5 people from his family in Arsara village of Mainpuri. He also attacked his wife and maternal aunt but their lives were saved. At last, he committed suicide by shooting himself. Watch the report.