अतीक अहमद और भाई अशऱफ की हत्या को लेकर SIT ने जांच तेज कर दी है. अतीक-अशरफ हत्याकांड के दौरान कैसे हत्यारों ने हमला किया, किसने इशारा किया..क्या चौथा शख्स भी था वहां. कैसे हत्यारों को अतीक और अशरफ के मेडिकल जांच की खबर मिली. इन सबको लेकर SIT जांच कर रही है.