गिरफ्तार रेस्लर सुशील कुमार का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उसी 4 और 5 मई की रात का बताया जा रहा है जिस रात दूसरे पहलवान सागर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. वीडियो में सुशील हाथों में डंडा लिए सागर के पास खड़ा है. पुलिस के हाथ लगी इस तस्वीर ने ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. देखें
The first video of murder accused wrestler Sushil Kumar thrashing now-deceased Sagar Rana and his accomplices during the May 4 brawl at the Chhatrasal Stadium in New Delhi has surfaced. In the video, the 2-time Olympic medallist can be seen holding a thick stick in his hand with Sagar lying down on the ground. Sushil Kumar is currently in 6-day police custody and is taken to the Chhatrasal Stadium recently to recreate the crime scene.