Advertisement

जुर्म

13 साल की लड़की का सौतेले पिता ने किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर सामने आई दरिंदगी

aajtak.in
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 1/5

एक सौतेला प‍िता अपनी 13 साल की बेटी को मेला घुमाने ले जाता है. मेले में रात हो जाती है. घर लौटते समय एक सुनसान जगह पर प‍िता की नीयत खराब होती है और वह बेटी का रेप कर देता है. बेटी भी लोकलाज के डर से घर में में कुछ नहीं बताती. जब वह गर्भवती हो जाती है तब इस दर‍िंदगी और शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा होता है. यह मामला पश्च‍िम बंगाल के आसनसोल ज‍िले का है.

  • 2/5

आसनसोल के जामुड़िया थाना क्षेत्र में एक 13 साल की लड़की एक महीने पहले अपने सौतेले प‍िता के साथ बहुला में मेला देखने गई थी. (Demo Photo)

  • 3/5

मेला देखने में रात हो गई. प‍िता जब उसे घर ला रहा था तभी सुनसान जगह पर उसकी नीयत खराब हो गई. उसने रास्ते में ही बेटी को अपनी हवस का श‍िकार बना ल‍िया. (Demo Photo)

Advertisement
  • 4/5

लड़की ने लोकलाज के डर से अपने घर में क‍िसी को यह बात नहीं बताई. इसी दरम्यान वह गर्भवती हो गई. तब उसने यह बात अपने घर में बताई तो वह भी अचंभ‍ित रह गए. (Demo Photo)

  • 5/5

घरवालों ने इसकी श‍िकायत संबंध‍ित पुल‍िस थाने में की. पुल‍िस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सौतेले प‍िता को अरेस्ट कर ल‍िया. प‍िता ने खुले तौर पर स्वीकार क‍िया क‍ि उसने अपनी बेटी से संबंध बनाए हैं.


इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने का अनुरोध किया है. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement