22 साल की युवती को एक महीने तक नशे की हालत में रखते हुए उसे अलग-अलग जगह ले जाकर 5-6 लोगों ने गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया गया. फिर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता ने शनिवार रात थाने पहुंच कर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया. शर्मसार कर देने वाला यह मामला राजस्थान के अलवर जिले का है.
पीड़िता ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया, "मेरे मामा परवेज मुन्सर्फ का मेरे घर आना-जाना था जिसके कारण मैं मामा की बात पर विश्वास करती थी. पढ़ाई के दौरान मामा नौकरी लगाने की बात करता था और अच्छे अंक प्राप्त करने के बहाने नक्श (ताबीज) बनाकर देता रहता था."
पीड़िता ने आगे रिपोर्ट में लिखवाया था, "26 दिसम्बर 2019 की शाम मामा घर पर गाड़ी लेकर आया. मुझसे मामा ने अपने दस्तावेज लेकर चलने को कहा तो मैंने पिता के सूटकेस से कागज निकाले. उसमें 10 लाख रुपये और पांच किलो चांदी रखी हुई थी. उसी समय मामा ने मुझे नशीला पेय पिला दिया जिससे मैं अर्ध बेहोशी की हालत में हो गई." (Demo Photo)
पीड़िता ने आगे बताया कि रुपये और चांदी लेकर वह मुझे एक मकान पर ले गया और फिर नशा करा दिया. फिर मामा मुझे गाजियाबाद के एक होटल में ले गया जहां तीन-चार दिन तक रेप किया गया. बाद में वह नशे की हालत में ही चंडीगढ़ कोर्ट ले गया जहां कोर्ट में मेरे से जबरदस्ती कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए. फिर मेरे साथ जबरदस्ती अपनी मर्जी के अनुसार नशे की हालत में वीडियो बनवाए गए. (Demo Photo)
इसके बाद पीड़िता को आरोपी अलवर ले गए जहां नशा कराकर रात में चार लोगों
ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि वह
उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि रेप करने वाले इमरान व आमीर खान पुलिस में है. (Demo Photo)
उसके बाद पीड़िता को कब्जे में रखा गया जहां उसकी निगरानी की गई.
निगरानी करने वालों ने भी नशीला पेय पिलाकर रेप किया. सभी ने करीब एक
महीने तक जगह-जगह नशे की हालत मे डरा-धमका कर बलात्कार किया. बाद
में वह जान से मारने की धमकी देकर अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड पर गाड़ी में
बैठाकर छोड़ गए. पीड़िता जैसे-तैसे मानसिक व शारीरिक परेशनी मे घर पहुंची
तो हालत खराब थी. डर व इज्जत की वजह से वह अपने माता-पिता को कुछ नहीं बता
पाई. (Demo Photo)
युवती ने पिता के सूटकेस में रखे दस लाख रुपये व पांच किलो चांदी व कागजात बरामद करने व उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. लक्ष्मणगढ़ एसएचओ अजित सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपने रिश्तेदार ओर उसके साथियों पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज कर जांच डीएसपी लक्ष्मणगढ़ भूपेंद्र शर्मा को सौंपी है. (Demo Photo)
उसके बाद मुझे थोड़ा होश आया और डरते हुए कहा कि मुझे मेरे माता-पिता का दस लाख रुपये व पांच किलो-चांदी व कागज लौटा दो. आप मेरे रिश्ते में मामा लगते हो परंतु उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद मुझे नशे की हालत में चंडीगढ़ कोर्ट ले गया. वहां पर कोर्ट में मेरे से जबरदस्ती डरा-धमका कर कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. उस कागज पर क्या लिखा-पढ़ी की, पढ़कर नहीं बताया.
उसके बाद चितोडा गांव में असरू के घर वापिस ले आए . फिर मुझे थोड़ा होश आया तो असरू व परवेज दोनों किसी से बात कर रहे थे कि हमने कोर्ट से कागज तैयार करवा लिये हैं. फिर मैंने डरते हुए कहा कि आपने मेरा रेप किया है. आप ऐसा क्यों कर रहे हो. फिर उन्होंने मुझे धमकाया और मारने की धमकी दी. फिर मेरे साथ जबरदस्ती अपनी मर्जी के अनुसार नशे की हालत में वीडियो बनवाए गए और कहा कि हमने तेरी अश्लील वीडियो बना रखी है. यदि कुछ ज्यादा किया तो वीडियो वायरल कर देंगे. (Demo Photo)
इसके बाद मैं डर गई. फिर मुझे डरा-धमका कर अलवर में ले आये. रास्ते में मुझे फिर नीला पेय पदार्थ पिलाया गया. उसके बाद रात में मेरे साथ वसीम के घर कमरे में वसीम ककराली, इमरान, असफाक और आमिर खान ने रेप किया जिससे मेरी हालत खराब हो गई. मुझे धमकाया कि किसी को बताया तो तुझे मरवा देंगे व वीडियो वायरल करवा देंगे. अब तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि इमरान व आमीर खान पुलिस में है.
उन्होंने धमकी दी कि तुम्हारा वीडियो और दस लाख रुपये व पांच किलो चांदी हमारे पास है. तुम्हे भी खत्म करवा देंगे और उसके बाद वह मुझे अलवर आमीर खान के मकान पर ले आए. वहां पर दिन में मुझे दीनू, रिसाल, शरीफ की निगरानी व कब्जे में रखा. इन्होनें भी मुझे मारने की धमकी दी और मेरी मर्जी के खिलाफ बारी-बारी से डरा धमका कर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया. मैं ज्यादा ऐतराज करती तो मुझे मारने की धमकी देते और वीडियो वायरल करने की धमकी देते. (Demo Photo)
सभी ने मुझे करीब एक महीने तक जगह-जगह नशे की हालत मे डरा धमका कर जबरदस्ती बलात्कार किया. फिर मुझे डरा धमका कर दस लाख रुपये व पांच किलो चांदी और कागज रखकर रेप के बारे में कहने पर जान से मारने की धमकी देकर लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड पर गाड़ी में बैठाकर छोड़ गये. मैं जैसे-तैसे मानसिक व शारीरिक परेशनी मे घर पहुंची तो मेरी हालत खराब थी. डर व इज्जत की वजह से मैं अपने माता-पिता को कुछ नहीं बता पाई.
युवती ने पिता के सूटकेस में रखे दस लाख रुपये व पांच किलो चांदी व कागजात बरामद करने व उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. लक्ष्मणगढ़ एसएचओ अजित सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपने रिश्तेदार ओर उसके साथियों पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज कर जांच डीएसपी लक्ष्मणगढ़ भूपेंद्र शर्मा को सौंपी है.