Advertisement

जुर्म

नशे का इंजेक्शन लगाकर की 5 दोस्तों ने पार्टी, ओवरडोज से हुई एक की मौत

aajtak.in
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • 1/7

पंजाब में एक शख्स अपने दोस्तों से मिलने होशियारपुर से अमृतसर आया तो नशे की पार्टी शुरू हो गई. वहां दो लड़कियां भी आ गईं. रात भर नशे के इंजेक्शन लगाकर पार्टी की. सुबह ओवरडोज से उस शख्स की मौत हो गई. बाद में दोस्तों ने शव को ठिकाने लगाया तो जल्दी ही वह पकड़ लिए गए. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/7

अमृतसर में 5 जून को मिली लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोगों में दो युवक और दो युवतियां हैं जो नशा करती थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/7

पुलिस  अधिकारियों के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह नामक युवक होशियरपुर का रहने वाला था और अपने दोस्त करन और गुरविंदर जो कि अमृतसर में रहते थे, उनसे मिलने के लिए आया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/7

ये सब नशा करते थे और जब वह इन्हें मिला तो सॉफ्टी रोड से सुखविंदर सिंह नशा करने के लिए गया. कुछ देर बाद पूजा और डोली नाम की दो युवतियां वहां आ गईं और पांचों ने नशे के इंजेक्शन लगाए. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/7

गुरप्रीत को नशे की ओवरडोज हो गई और सुबह जब सभी उठे तो उसकी मौत हो चुकी थी. तब सभी ने वहां से गुरप्रीत की लाश को उठाया और उसे ठिकाने लगाने के लिए निकले. गुरप्रीत की कार में ही उसके शव को बायपास पर ले गए. उसके शव के पास नशे का इंजेक्शन रख दिया ताकि देखने वालों को लगे कि उसकी मौत वहीं पर हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/7

जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला संदिग्ध नजर आया. जांच के बाद चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे नशा लेकर आये थे, उसे भी  गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच अभी भी जारी है. जो भी और नाम सामने आएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/7

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, काफी समय से ये लड़कियां और लड़के नशा कर रहे हैं. नशे की पूर्ति करने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement