Advertisement

जुर्म

चेन्नई: पति ने शादी की रात ही कर दी पत्नी की हत्या और फिर...

aajtak.in
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • 1/5

चेन्नई में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी की रात ही हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद युवक ने भी पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

  • 2/5

इस घटना ने तिरुवल्लुर के पोन्नेरी के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है. संध्या नाम की युवती और नेतिवासन ने एक साल पहले सगाई की थी और मार्च में दोनों को शादी के बंधन में बंधना था.

  • 3/5

हालांकि मार्च में ही कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण उनकी शादी स्थगित हो गई. आखिरकार इस बुधवार को उनकी शादी तय हुई और उसके लिए तैयारियां की जा रही थीं.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस जोड़े ने एक मंदिर में शादी की और सभी घर लौट आए. रात करीब 10.30 बजे परिवार के सदस्यों द्वारा नेतिवासन को घर से बाहर भागते देखा गया.

  • 5/5

जब परिजनों ने उसके बेडरूम की जांच की, तो उन्होंने देखा कि संध्या खून से लथपथ मृत पड़ी हुई थी. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और जब पुलिस नेतिवासन को ढूंढने लगी तो उसे पेड़ से लटका पाया. नेतिवासन ने पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement
Advertisement