राजस्थान के सिरोही जिले के किवरली में एक भयानक सड़क हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. यह हादसा दो कारों की आमने- सामने की टक्कर की वजह से हुआ. इसमें गलत दिशा से तेज रफ्तार इनोवा कार ने सामने से आ रही कार (स्वीफ्ट) को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनते ही आस-पास के लोग दहशत में आ गए.
(Photo Aajtak)
भीषण हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला. इस घटना पर सिरोही एसपी कल्याणमल मीणा का कहना है कि दोनों कारों में जबरदस्त टक्कर हुई. एक कार गलत दिशा से आ रही थी.
(Photo Aajtak)
पुलिस ने बताया कि मृतक का परिवार महाराष्ट्र से कार में सवार होकर सिरोही जिले के चडुआल गांव आ रहा था. इसी दौरान जब कार राजस्थान की सीमा पार कर आबूरोड के किवरली पहुंची ठीक उसी वक्त यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और उसके पखच्चे उड़ गए. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई.
(Photo Aajtak)
इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल दुर्घटना की जगह पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. घटनास्थल के बाद डीएम ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना.
(Photo Aajtak)
लॉकडाउन के बाद सभी अपने घर लौटना चाह रहे थे. रास्ते में परिवार में घर लौटने की खुशी थी, लेकिन चंद मिनटों में ये खुशी मातम में तब्दील हो गई. इस हादसे में इनोवा कार का चालक भी घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए रेफर
कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे. पुलिस
ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस हादसे की जांच करने में
जुट गई है.
(Photo Aajtak)