'सावधान इंडिया' क्राइम शो में एक्टिंग करने वाली एक एक्ट्रेस सेक्स रैकेट में फंसने ही वाली थी कि तभी मुंबई पुलिस ने समय रहते इस दलदल में फंसने से बचा लिया. मुंबई के अंधेरी इलाके के ड्रैगन फ्लाई होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ कर महिला दलाल प्रिया शर्मा को गिरफ्तार किया है. (Demo Photo)
पुलिस ने वहां से तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया जो एक सीरियल में एक्ट्रेस का किरदार निभाती हैं. बताया जा रहा है कि सावधान इंडिया क्राइम शो में काम करती हैं. पुलिस के मुताबिक, जिस महिला दलाल प्रिया शर्मा ने एक्ट्रेस के जिस्म का सौदा किया वो विनायक टूर्स एंड ट्रेवल की मालकिन हैं. (Demo Photo)
बताया जा रहा है कि महिला दलाल प्रिया शर्मा टूर्स एंड ट्रेवल्स कंपनी की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा चलाती थी और ट्रेवल्स के बुकिंग के नाम पर स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को निशाना बनाती थी. (Demo Photo)
दलाल महिला पर बड़े-बड़े होटलों में देह व्यापार के लिए एक्ट्रेसेस को भेजने का भी आरोप है. सूत्रों के मुताबिक, सेक्स रैकेट से बचाई गई एक्ट्रेसेस का सौदा एक लाख रुपये में हुआ था. (Demo Photo)
ग्राहकों के रूप में पुलिस खबरी को होटल में भेजा गया जहां वे लड़कियां भेजने वालों से मिले. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी की जिसके दौरान तीन लड़कियों को छुड़ाया गया.
(Demo Photo)
पुलिस ने महिला दलाल प्रिया शर्मा के साथ उसके तीन साथी आवेश, विनय और कुलदीप को भी गिरफ्तार किया है. यह तीनों प्रिया शर्मा के इशारों पर काम कर रहे थे. कहा यह भी जा रहा है कि बहला फुसलाकर स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को ये लोग सेक्स रैकेट में शामिल करते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह बेहद चौंकाने वाला है कि बीते कुछ दिनों में मुंबई में एक्ट्रेस से लेकर प्रोड्यूसर, कास्टिंग डायरेक्टर नवील प्रेमलाल आर्य भी सेक्स रैकेट चलाते हुए पकड़े गए हैं. (Demo Photo)