असम में सरेआम छेड़खानी की वारदात (Assam Girl Molested) को अंजाम देने वाले एक मनचले को युवती ने सबक सिखाया. छेड़खानी कर मौके से भागने की कोशिश कर रहे मनचले को युवती ने न सिर्फ पकड़ लिया बल्कि उसे पुलिस के हवाले भी किया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान युवती ने बेहद बहादुरी का परिचय दिया. इस वारदात को लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने रखा है.
(सभी फोटो- स्क्रीनशॉट)
गुवाहाटी की रहने वालीं भावना कश्यप (Bhavna Kashyap) ने पूरी घटना की जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) के जरिए दी है. उन्होंने लिखा कि बीच रोड आरोपी युवक पता पूछने के बहाने मेरे पास आया. कुछ सेंकेंड की बात के बाद उसने मेरा प्राइवेट पार्ट छूने लगा, विरोध करने पर वहां से भागने की कोशिश करने लगा.
भावना ने कहा कि कुछ देर के लिए वह आवाक रह गई. उसे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन फिर उसने साहस दिखाया और युवक को सबक सिखाने की ठानी. छेड़छाड़ के बाद जब युवक ने भागने की कोशिश की, तो भावना ने झपट्टा मारते हुए उसकी स्कूटी को नाले में धकेल दिया.
भावना ने बताया कि जो पता युवक पूछ रहा था उसकी जानकारी मुझे नहीं थी, मना करने के बावजूद वो जाने को राजी नहीं था. थोड़ी ही देर में गलत तरीके से उसने छूने की कोशिश की. जिसके बाद मैंने उसे सबक सिखाने की ठान ली.
भावना ने कहा कि आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मैंने फुर्ती दिखाते हुए उसे दबोच लिया. उसकी स्कूटी के पिछले हिस्से (टायर) को उठा लिया, जिससे टायर हवा में घूम रहा था, लेकिन आरोपी की स्कूटी आगे नहीं बढ़ रही थी. इसके बाद मैंने जोर से धक्का दिया और स्कूटी बगल के नाले में जा गिरी.
युवती ने इस घटना की फोटो और वीडियो अपलोड किए हैं. गुवाहाटी पुलिस ने भी आरोपी की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से जारी की है. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
वहीं युवती ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में पुलिस को धन्यवाद दिया. उसने लिखा है कि फोन करते के कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उधर, लोग मनचले को सबक सिखाने के लिए भावना कश्यप के इस साहस की तारीफ कर रहे हैं.