नए साल की पहली रात एक थानेदार को महंगी पड़ी. मोगा जिले के पुलिस में थानेदार ने शराब के नशे में दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवारों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर लोगों ने शराबी पुलिस वालों की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
बरनाला-फरीदकोट मुख्य मार्ग पर जिला मोगा के थानेदार बिक्कर सिंह और उसकी
साथी ने शराब के नशे में धुत दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. आरोपी
थानेदार की गाड़ी से शराब की बोतलें मिलीं. दोनों बाइक सवार में से
एक गंभीर जख्मी हो गया. आरोपी पुलिस थानेदार की एक फोटो सामने आई जिसमें
थानेदार गांव हिम्मतपुरा जिला मोगा में बाबा बिक्कर चिश्ती बन गांव के
पीरखाना में चौकियां लगाता है.
इस मौके घायल हुए व्यक्ति के परिवार वालों ने बताया कि वह अपने कारोबार के सिलसिले में मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि पीछे सरकारी गाड़ी ने बहुत तेज टक्कर मार दी. उस टक्कर में मोटर साइकिल सवार घायल हो गए. मौके पर लोगों ने गाड़ी वालों से बात करने की कोशिश की तो उसमें सवार दो लोगों में से एक पुलिस थानेदार नशे में बिल्कुल धुत था.
मौके पर पहुंचे लोगों ने उनकी उसी अवस्था में वीडियो बनाकर वायरल कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे ड्यूटी मुलाजिमों ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और गाड़ी सवार पुलिस मुलाजिम हैं. अगर उनकी गलती है तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.
इस मौके पर बरनाला के डीएसपी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस से संबंधित मामला होने के कारण बात को रफा-दफा करते हुए सुबह बात करने की बात कह दी. मौके पर नशे में धुत पुलिस थानेदार बिक्कर सिंह से बात हुई तो उन्होंने अपनी सफाई देते कहा कि वह किसी शादी समारोह से आ रहे थे तो आगे मोटरसाइकिल आ गई जिससे टक्कर हो गई. शराब के नशे के बारे में बात करने पर उन्होंने खुद माना कि उन्होंने शराब पी रखी है.
वहीं, इस पूरे मामले पर बरनाला के एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि शराबी थानेदार का मेडिकल करवाया गया. मेडिकल रिजल्ट के आधार पर और घायल बाइक सवार के बयानों के आधार पर आरोपी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उनकी प्राइवेट गाड़ी पर लगे पुलिस के स्टीकर और कार में घर की देसी शराब की बोतल के मामले पर गोलमाल जवाब देते हुए कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी थानेदार जिला मोगा के थाना बधनी कलां में कार्यरत है. अगर मेडिकल रिजल्ट में उसकी शराब पीने की पुष्टि होती है तो आरोपी थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भले ही पंजाब सरकार नशे के खिलाफ मुहिम को तेज करते नशा बंद करने की बात कर रही है परंतु आए दिन पंजाब पुलिस के द्वारा नशे के सेवन के बाद घटनाक्रम को अंजाम देते पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. शराब के नशे में धुत थानेदार बिक्कर सिंह जिला मोगा के गांव हिम्मतपुरा के पीरखाना में बाबा बिक्कर चिश्ती बनकर चौकियां लगाकर लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देता था.