Advertisement

जुर्म

व‍िदेशी मह‍िला करा रहा थी मसाज, होटल कर्मी ने की छेड़छाड़

aajtak.in
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • 1/5

हेर‍िटेज होटल में ठहरी हुई एक व‍िदेशी मह‍िला टूर‍िस्ट ने मसाज की सेवा ली. होटलकर्मी ने मसाज की आड़ में जर्मनी से आई टूर‍िस्ट मह‍िला के साथ अश्लील हरकत कर दी. यह घटना राजस्थान के भरतपुर में केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान घूमने आई एक व‍िदेशी पर्यटक के साथ हुई. (Demo Photo)

  • 2/5

राजस्थान के भरतपुर में स्थित हेरिटेज होटल लक्ष्मी विलास में रुकी हुई जर्मनी देश की निवासी पर्यटक महिला के साथ होटल में ही मसाज करने वाले कर्मचारी ने छेड़छाड़ किया. होटल कर्मी ने विदेशी महिला पर्यटक के साथ मसाज के नाम पर अश्लील हरकत करने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़ित जर्मन महिला ने पुलिस को फोन पर सूचित किया और आरोपी होटल कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
 

  • 3/5

मामला मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित हेरिटेज होटल लक्ष्मी विलास का है जहां विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के भ्रमण के लिए जर्मनी देश की 29 साल की महिला पर्यटक होटल में ठहरी हुई थी. होटल में संचालित मसाज सेंटर में उसने मसाज कराई लेकिन मसाज करने वाले होटल कर्मी ने उसके साथ अश्लील हरकत की जिसका विदेशी महिला ने विरोध किया और पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
 

Advertisement
  • 4/5

जर्मनी की महिला पर्यटक की शिकायत के बाद सिटी सीओ हवा सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर होटल में पहुंची और पीड़ित महिला पर्यटक के बयान दर्ज किए.  मामला दर्ज होने के बाद आरोपी होटल कर्मी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

  • 5/5

गौरतलब है कि भरतपुर में स्थित विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान को देखने के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या में विदेशों से पर्यटक आते हैं और वे इन्हीं होटलों में रुकते हैं.  (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement