मध्य प्रदेश में सागर जिले के मोतीनगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के भगतसिंह वार्ड में शेरसिंह अहिरवार ने पत्नी भारती की हत्या कर उसे संदूक में छिपा दिया.
मृतका के परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले उनकी बेटी मायके से ससुराल आई थी और उसके बाद से कोई पता नहीं चल पा रहा था कि वह कहां पर है. पूछने पर आरोपी पति शेर सिंह के द्वारा यह बताया जाता था कि वह कहीं पर गई हुई है, अभी आ जाएगी.
जब 3 दिन तक नहीं आई तो उनके परिजन उसके घर पहुंचे तो वहां पर दुर्गंध आ रही थी. जब आसपास देखा तो संदूक में उसका शव पड़ा था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
सख्ती से पूछताछ करने पर शेरसिंह ने बताया कि उनके बीच झगड़ा होता रहता था. तीन दिन पहले दोनों के बीच विवाद होने पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी.
मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया की आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.