Advertisement

जुर्म

शादी के बाद अफेयर से पत्नी ने रोका तो पति ने दे दिया तीन तलाक

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • 1/5

पति के अवैध संबंधों का जब पत्‍नी ने विरोध किया तो पति तैश में आ गया. पति ने, ''मैं एक नहीं, 10 औरतों से संबंध रखूंगा'' कहते हुए पत्‍नी को तीन तलाक दे दिया. यह मामला महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले का है. (प्रतीकात्‍मक फोटो) (बुुुलढाणा से जका खान की र‍िपोर्ट)  

  • 2/5

महाराष्ट्र के बुलढाणा में ट्रिपल तलाक के तहत पति और उसके माता-पिता पर तलाक के नए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

  • 3/5

ज़िले के चिखली शहर में रहने वाले मोहसिन का विवाह शेगांव शहर की रहने वाली पीड़िता के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था. पीड़िता ने बताया कि पति के एक महिला के साथ नाजायज संबंध थे. कई बार समझाने के बाद भी उसने संबंध बनाए रखे. 

Advertisement
  • 4/5

पीड़िता ने जब यह बात अपने मायके वालों को बताई तो पति ने उसे 22 नवंबर को बहुत पीटा. पति ने पीड़िता के घर आकर कहा कि मैं एक नहीं, दस औरतों से संबंध रखूंगा, मैं तुझे तलाक देता हूं और 3 बार तलाक, तलाक, तलाक...कहकर घर से चला गया. 

  • 5/5

शेगांव पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति और उसके माता-पिता पर आईपीसी की धारा 498, 323 और मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement