Advertisement

जुर्म

थाने से लौट फूट-फूट कर रोया कारोबारी, फिर कमरे में लगा ली फांसी

धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 1/7

इंदौर में लॉकडाउन में भी आत्महत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को भी यहां दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी. वहीं बुधवार को भी एक व्यापारी ने पैसों के लेनदेन को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

  • 2/7

इंदौर में रुपये के लेनदेन को लेकर एक रेडीमेड कपड़े के व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दरअसल, चंद्रनगर में रहने वाले हरीश पाहवा पिछले दो साल से पैसों को लेकर परेशान थे.

  • 3/7

परिजनों ने बताया कि हरीश पहावा को प्रमोद सेठी से 23 लाख रुपये लेने थे. जब भी वह प्रमोद सेठी को फोन लगते थे वो फोन नहीं उठाते थे और नम्बर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. जब मृतक हरीश, प्रमोद के पलासिया स्थित ऑफिस पैसे लेने जाते थे तो प्रमोद के बाउंसर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा देते थे.

Advertisement
  • 4/7

मंगलवार को जब हरीश पैसे मांगने प्रमोद के घर गया तो उसने पुलिस बुलवाकर झूठी शिकायत कर हरीश को थाने में बंद करवा दिया. शाम को जब हरीश थाने से अपने घर आये तो बहुत रोये ओर अपने आप को शर्मिंदा महसूस करने लगे. इसके बाद अपने कमरे में जाकर उन्होंने फांसी लगा ली. (Demo Photo)

  • 5/7

बताया जा रहा है कि मृतक हरीश ने 4 साल पहले प्रमोद को 23 लाख रुपये उधार दिए थे जिसे वह लौटा नहीं रहा था. मृतक रेडीमेड का व्यापार करता था. फिलहाल पूरे मामले में विजयनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Demo Photo)

  • 6/7

मृतक के बेटे वंश ने बताया कि 3 साल से मेरे पापा परेशान थे. उनको 23 लाख रुपये लेने थे जो उन्होंने दिए थे. मेरे पापा मंगलवार को रुपये लेने गए थे तो उन लोगों ने पुलिस बुलवा ली जो मेरे पापा को थाने ले गई. वहां पर पुलिस द्वारा मेरे पापा के साथ बदसलूकी की गई. वह कभी  थाने नहीं गए थे. जब वो शाम को घर आये तो बहुत रोये और फिर अपने कमरे में चले गए और फांसी लगा ली. 

Advertisement
  • 7/7

विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई कि हरीश पाहवा द्वारा आत्महत्या कर ली गई है. हमने जांच की तो वहां एक सुसाइड नोट मिला जिसमें पैसों के लेनदेन का जिक्र है. नोट में लिखा है कि प्रवीण सेठी ने रुपये नहीं दिए, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं. आगे सुसाइड नोट के आधार पर जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement