कर्ज के बोझ में दबे 37 साल के अमोल अशोक जगताप ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लिया. ये दिल दहला देने वाली घटना सोमवार रात महाराष्ट्र के सोलापुर में घटी.
मिली जानकारी के अनुसार, अमोल अशोक जगताप अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सोलापुर में किराए के घर में रहता था. उस पर 6 लाख का कर्ज था मगर कर्ज की रकम ज्यादा होने से और उसे चुकाने का कोई रास्ता नजर ना आने से उसने यह खौफनाक रास्ता चुना.
उसने पहले अपनी पत्नी मयूरी जगताप, फिर अपने बच्चे आदित्य (7) और आयुष (4) की हत्या की और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये सुसाइड केस है. पुलिस को उसके घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कर्ज के बोझ तले खुदकुशी करने की बात कही, ऐसी जानकारी मिली है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे ने बताया कि घर में मिले उस सुसाइड नोट के जरिये पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. क्या ये सच में खुदकुशी है या कुछ और बात है, इसकी जांच की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)