Advertisement

जुर्म

12 साल पुराना इश्क जगा, पत‍ि से ऊब चुकी थी पत्नी, प्रेमी संग क‍िया मर्डर

aajtak.in
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 1/7

शादी के 12 साल बाद पत्नी ने अपने पुराने प्रेमी के साथ म‍िलकर पत‍ि की हत्या कर दी. मृतक शख्स मेवात की अदालत नूंह में काम करता था. पत‍ि की हत्या के बाद उसने पुल‍िस को गुमराह करने की काफी कोश‍िश की लेक‍िन वह इसमें सफल नहीं हो सकी. मंगलवार को इस पूरे मामले का खुलासा पुल‍िस ने कर द‍िया. यह चौंकाने वाला मामला हर‍ियाणा के रेवाड़ी ज‍िले का है.

  • 2/7

2007 में ह‍िसार की रहने वाली सीमा का व‍िवाह मृतक सुरेंद्र के साथ हुआ था. उनके एक 11 साल का बेटा भी था. शादी से पहले सीमा अपने मामा के गांव पांडु पिंडारा में रही थी, जहां वह हिसार आईटीआई से कोर्स भी कर रही थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात रिश्ते में मामा लगने वाले युवक अनिल से हुई. धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई. लेकिन सीमा के विवाह के बाद उनके मिलने-जुलने का सिलसिला बंद हो गया था.

  • 3/7

2015 आते-आते इनके बीच फ‍िर से प्यार पनपने लगा जब सीमा अपने मामा के घर गई थी.अनिल और सीमा की फिर से बात होने लगी. इधर सीमा भी अपने पति सुरेंद्र से ऊब चुकी थी. अनिल उससे मिलने सीमा की ससुराल आने लगा.

Advertisement
  • 4/7

अनिल के रिश्ते के लिए घरवाले दबाव बना रहे थे. इसी दौरान अनिल ने सीमा से बात की और कहा कि अगर वो अपने पति से तलाक ले ले तो हम दोनों शादी कर सकते हैं लेकिन सीमा ने अपने बच्चे का हवाला देते हुए अनिल को शादी करने से मना कर दिया. लेकिन आखिर में दोनों में यह तय हुआ कि हम दोनों तभी साथ रह सकते हैं, जब सीमा के पति सुरेंद्र को रास्ते से हटाया जाए.

  • 5/7

22 दिसम्बर 2019 की रात को अनिल ने अपने दो साथियों और सीमा के साथ मिलकर सुरेंद्र के घर में ही लोहे की रॉड से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी.

  • 6/7

सीमा ने अपने दिए बयानों में पुलिस को उलझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन पुलिस ने इस हत्याकांड की हर कोण से जांच जारी रखी. पुलिस को सीमा और उसके प्रेमी अनिल  की लगातार बातों का विवरण मिलता गया और पुलिस जांच को आगे बढ़ाती गई. आखिर में पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो अनिल ने पूरा राज उगल दिया.

Advertisement
  • 7/7

पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 4 दिन के रिमांड पर लिया है. अब देखना यह होगा कि रिमांड के दौरान क्या कुछ नया निकल कर आता है.

Advertisement
Advertisement