प्रेम प्रसंग के बाद एक कपल ने शादी कर ली और अपने-अपने घर रहने लगे. तीन-चार दिन पहले इस शादी की खबर जैसे ही लड़की के भाइयों को लगी तो दिन-दहाड़े अपने जीजा की हत्या कर दी. यह सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है.
दिनदहाड़े परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सर्वहारा नगर में प्रेम प्रसंग के चलते लखन नाम के युवक को चार लोगों ने चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि लखन का पास में ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
कुछ दिन पहले ही लखन ने आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी की थी. इसके बारे में लड़की और लड़के के घरवालों को कुछ पता नहीं था. लड़का-लड़की भी अपने-अपने घर रह रहे थे. तीन-चार दिन पहले ही इस शादी की भनक लड़की के परिवार वालों को लगी तो वह इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं हुए.
जैसे ही सोमवार को लखन घर से बाहर काम पर जाने के लिए निकला, लड़की के भाई मनीष, रजत और उसके अन्य दो साथियों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया. लोगों ने बीच-बचाव कर लखन को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई.
इस बारे में एडिशनल एसपी शशिकांत का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं अन्य दो की तलाश की जा रही है.